JAC 11th Result 2024 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल JAC के द्वारा 11वीं की परीक्षा 27 से 29 फरवरी के बीच ली गई थी जिसका रिज़ल्ट आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा जारी कर दिया गया है। रिज़ल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी jacresults.com पे जा कर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं।
How TO Check JAC 11th Result 2024
यहाँ पर नीचे हमारे द्वारा स्टेप बाय स्टेप आपको JAC 11th Result 2024 चेक करने के बारे में बताया गया है।
- आप अपना JAC 11th Result 2024 चेक करने के लिए jacresults.com पर क्लिक करके jacresults.com पर जाएं।
- वेबसाइट ओपेन होने के बाद Results of Class IX Examination – 2024 पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर एक लॉगिन पेज खुलेगा जिसमें आप अपना रोल कोड और रोल नंबर डाल के रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि JAC 11th Result 2024 का रिज़ल्ट दो महीने से जारी नहीं होने के कारण इंटर के स्टूडेंट्स की पढ़ाई पूरी तरह से बंद थी। जिस कारण पी। विद्यार्थियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस साल लगभग 4,00,000 से अधिक स्टूडेंट ने इलेवन्थ की परीक्षा दी थी और रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
आपको बता दें की 11वीं की परीक्षा 27 से 29 फरवरी 2024 के बीच ली गई थी। पिछले दो महीने के बाद भी 11वी का रिज़ल्ट जारी नहीं होने के कारण स्टूडेंट और जेक संविदा शिक्षक को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पी। झारखंड में जेक बोर्ड की 11 वीं के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए 33% अंक लाना जरूरी है। इससे कम अंक पाने वाले छात्र को फेल माना जाएगा।
Details Of Previous 11th Result
पिछले साल जैक में 11 वीं लिए रजिस्टर्ड 3,78,376 विद्यार्थियों में से कुल 3,68,402 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 3,61,615 विद्यार्थियों ने 11 वीं की परीक्षा पास की थी। यानी 98.15% स्टूडेंट पास हो गए थे। पिछले साल सबसे अच्छा रिज़ल्ट कोडरमा जिला का था कोडरमा में 99.74% बच्चे पास हुए थे, दूसरे नंबर पर हजारीबाग 99.51% स्टूडेंटस, तीसरे नंबर पर बोकारो 99.34% स्टूडेंट्स के साथ रहा था। साथ ही सिमडेगा में 99.34% स्टूडेंट्स, गिरिडीह में 99.2 स्टूडेंटस लातेहार में 99.12% स्टूडेंट्स, गुमला में 99.05% का स्टूडेंटस धनबाद में 98.79% स्टूडेंट्स, रामगढ़ में 98.63% स्टूडेंट्स, जामताड़ा में 98.62% स्टूडेंट्स और खूंटी में 98.58% स्टूडेंट्स पास हुए थे।
May You Also Like:
AIIMS Deoghar Recruitment 2024:एम्स देवघर में कई पदों पर भर्तियां, देखिए कहाँ से करें आवेदन।